मुंबई : मुंबई में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू में आ गई है. हालांकि, मुंबई में वर्षा जनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. हालांकि, यह संख्या पिछले साल की तुलना में कम है. इस निबटने के लिए नगर पालिका का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने मुंबईवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है. मुंबई में मानसून के आगमन के बाद से ही नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीमारियों को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण बीमार मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जून 2021 में मुंबई में मलेरिया के 357 मामले आए हैं. वहीं जुलाई में यह संख्या बढ़कर 557 हो गई. वहीं लेप्टोस्पायरोसिस के मरीजों की संख्या 15 से बढ़कर 37 हो गई है. इसी प्रकार डेंगू के 12 से 28, आंत्रशोथ (गैस्ट्रो) के 180 से 294 और एच1एन1 के मरीजों की संख्या 6 से बढ़कर 21 हो गई.
वहीं 2020 में, मलेरिया के 5,007 मामले सामने आए थे. वहीं इस बीमारी से एक मरीज की मौत भी हो गई थी. वहीं,लेप्टोस्पायरोसिस के 240 मामले सामने आए थे और 8 मरीजों की मौत हुई थी. इसी प्रकार डेंगू के 129 मामले, 3 की मौतें, आंत्रशोथ (गैस्ट्रो) के 2549 मामले और एच1एन1 के 44 मामले सामने आए थे.
इस साल 1 जनवरी से जुलाई के अंत तक गैस्ट्रोएंटेराइटिस के कुल 2318 मामले, लेप्टोस्पायरोसिस के 96 मामले, डेंगू के 77 मामले, एच1एन1 के 28 मामले सामने आए हैं.