दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona update : 14,623 नए मामले आए सामने, 197 मौतें - भारत में कोरोना

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 52 हजार 651 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 3 करोड़ 34 लाख 78 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

corona
corona

By

Published : Oct 20, 2021, 9:31 AM IST

नई दिल्ली :भारत में कोरोना के मामले दिन पर दिन कम होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में 14,623 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं, 19,446 लोग कोरोना से उबरे हैं. 197 मौतें दर्ज़ की गई हैं.

रिकवरी दर वर्तमान में 98.15% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. कुल मामलों में से केवल 0.52% मामले सक्रिय हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

कुल मामले :3,41,08,996

सक्रिय मामले : 1,78,098

कुल रिकवरी : 3,34,78,247

मृत्यु :4,52,651

वैक्सीनेशन :99,12,82,283 (पिछले 24 घंटों में 41,36,142)

ABOUT THE AUTHOR

...view details