दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Coronavirus Update: 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार से कम मामले, 144 मौतें - India Coronavirus Updates

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,995 नए मामले सामने आए जबकि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 264 और लोग संक्रमित पाए गए. केरल में नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 48,37,560 हो गए. पिछले एक दिन में कोविड-19 से 57 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 26,791 पर पहुंच गई.

24 घंटों में कोरोना के 15 हजार से कम मामले
24 घंटों में कोरोना के 15 हजार से कम मामले

By

Published : Oct 17, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 10:10 AM IST

नई दिल्ली:देश में कोरोना का कहर धीरे-धारे कम होता जा रहा है. रविवार को जारी हुए आंकड़ों पर नजर डालें तो एक दिन में सबसे कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 14,146 नए कोरोना केस आए और 144 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 19,788 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 5786 एक्टिव केस कम हो गए. ऐसा हफ्ते में दूसरी बार हुआ है जब कोरोना के 15 हजार से कम मामले आए हैं.

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 40 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 52 हजार 124 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 34 लाख 19 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हो गई. कुल 1 लाख 95 हजार 846 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

  • कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 40 लाख 67 हजार 719
  • कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 34 लाख 19 हजार 749
  • कुल एक्टिव केस- एक लाख 95 हजार 846
  • कुल मौत- चार लाख 52 हजार 124
  • कुल टीकाकरण- 97 करोड़ 65 लाख 89 हजार डोज दी गई

केरल में सबसे ज्यादा 7,995 नए कोरोना मामले आए

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,995 नए मामले सामने आए जबकि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में 264 और लोग संक्रमित पाए गए. केरल में नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 48,37,560 हो गए. पिछले एक दिन में कोविड-19 से 57 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 26,791 पर पहुंच गई.

97 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 16 अक्टूबर तक देशभर में 97 करोड़ 65 लाख 89 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 41.20 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 59 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 9 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.08 फीसदी है. एक्टिव केस 0.59 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details