नई दिल्ली:देश में कोरोना का कहर धीरे-धारे कम होता जा रहा है. रविवार को जारी हुए आंकड़ों पर नजर डालें तो एक दिन में सबसे कम कोरोना के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 14,146 नए कोरोना केस आए और 144 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 19,788 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 5786 एक्टिव केस कम हो गए. ऐसा हफ्ते में दूसरी बार हुआ है जब कोरोना के 15 हजार से कम मामले आए हैं.
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 40 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 52 हजार 124 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 34 लाख 19 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हो गई. कुल 1 लाख 95 हजार 846 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
- कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 40 लाख 67 हजार 719
- कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 34 लाख 19 हजार 749
- कुल एक्टिव केस- एक लाख 95 हजार 846
- कुल मौत- चार लाख 52 हजार 124
- कुल टीकाकरण- 97 करोड़ 65 लाख 89 हजार डोज दी गई
केरल में सबसे ज्यादा 7,995 नए कोरोना मामले आए