दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए समिति गठित - Preparations in Himachal for the third wave of Corona

हिमाचल प्रदेश में भारी संख्या में पर्यटकों की आमद से कोरोना की तीसरी लहर का खतरा कहीं अधिक बढ़ गया है. बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य निदेशक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. समिति मामले बढ़ने की स्थिति में फैसला ले सकती है कि किस क्षेत्र में किस अस्पताल को सक्रिय किया जाना है.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश

By

Published : Jul 18, 2021, 6:35 AM IST

शिमला : हिमाचल प्रदेश में भारी संख्या में पर्यटकों की आमद से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा कहीं अधिक बढ़ गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार पर कहीं अधिक सख्त कदम उठाने का दवाब बनता जा रहा है. बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य निदेशक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है.

यह समिति डेटा विश्लेषण, अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अनुभवों और कोविड-19 की अगली लहर से निपटने के लिए योजना तैयार करने समेत वायरस के बदलते स्वरूप को देखते हुए परामर्श देगी. यह समिति कोरोना की तीसरी लहर के लिए कार्य योजना शीघ्र प्रस्तुत करेगी.

यह समिति राज्य में अस्पताल अधोसंरचना को सुदृढ़ करने, ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति जैसी स्वास्थ्य आवश्यकताओं के बारे में अनुमान प्रस्तुत करेगी. समिति बच्चों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त व आईसीयू युक्त बेड और वेंटिलेटर संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए भी कार्य योजना प्रस्तुत करेगी.

समिति मामले बढ़ने की स्थिति में फैसला ले सकती है कि किस क्षेत्र में किस अस्पताल को सक्रिय किया जाना है. समिति आपातकालीन सेवाओं, विशेषकर ऑक्सीजन और महत्वपूर्ण दवाएं जैसे टॉकलिजुमैब, रेमडेसिविर (Remdesivir) आदि की आपूर्ति प्रबंधन के लिए परामर्श देगी.

पर्यटक स्थलों पर सख्ती शुरू
प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन परिस्थितियों के हिसाब से भी निर्णय कर रहा है. ऐसे पर्यटक स्थल जहां लोगों की भारी भीड़ जमा होती वहां पर हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) की तरफ से जारी सख्त आदशों के बाद सख्ती शुरू कर दी गई है. पुलिस लोगों को मास्क पहनने पर ज़ोर दे रही है. मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान कटे जा रहे हैं.

शिमला जिला प्रशासन ने सैलानियों के जमावड़े को रोकने के लिए सीमित संख्या में ही लोगों को शिमला के रिज मैदान और मालरोड पर प्रवेश की अनुमति देने का निर्णय लिया है. रिज और मालरोड के एंट्री प्वाइंटों पर पुलिस तैनात की जाएगी. पुलिस टीमें शारीरिक दूरी सुनिश्चित कराएंगी.

रिज और मालरोड पर बैठने के लिए लगाए कुछ बेंच भी शनिवार को हटा दिए गए. बचे बेंचों पर भी सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों को ही बैठने की अनुमति होगी. लोगों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा.

मासिक आधार पर लिए जाएंगे सैंपल
पर्यटन कारोबार और व्यापार मंडल से जुड़े लोगों के मासिक आधार पर सैंपल लिए जाएंगे, ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके. देवभूमि ऑल हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय ठाकुर की मांग पर डीसी ने कहा कि होटलों, दुकानों के अलावा टैक्सी ऑपरेटरों की प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन की जाएगी.

वर्तमान हालातों की बात करें तो हिमाचल के आठ जिलों में पॉजिटिविटी रेट जीरो फीसदी पहुंच गया है. बावजूद इसके अभी भी मंडी और चंबा जिला पॉजिटिविटी रेट के मामले में आगे हैं. इसी बात की चिंता यहां पर सता रही है. दूसरी ओर अभी भी 30 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

सरकार तीसरी लहर से निपटने को तैयार
शिमला में सबसे ज्यादा मरीज वेंटिलेटर पर हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तीसरी लहर से निपटने को तैयार है. दूसरी लहर के समय भी काफी संख्या में बेड की संख्या में इजाफा किया गया है.

इसके अलावा भारी संख्या में स्वास्थ्य उपकरण भी उपलब्ध हो गए हैं. प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. इसके आईसीयू भी सुचारू रूप से चल रहे हैं. अस्पतालों और स्वास्थ्य उपकरणों की दृष्टि से किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- कोविड-19 को लेकर लोगों की चिंताओं के निवारण पर चर्चा करें सांसद : नायडू

स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ने कहा प्रदेश में लोगों को जल्द वैक्सीनेशन लगाई जाए इसके लिए भी काम क्या जा रहा है. अब विभिन्न आयुवर्ग के लोगों को अलग-अलग स्टॉल पर नही जाना पड़ेगा. एक ही स्टॉल पर सभी को टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी.

ये भी पढ़ें-WEATHER ALERT: हिमाचल में 3 दिन होगी भारी बारिश, 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details