देहरादून: उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम की यात्रा (Chardham Yatra) 3 मई से शुरू हो जाएगी. जिसके चलते 3 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खोल दिए जाएंगे. वहीं 6 मई को केदारनाथ तो 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भी दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं, चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है.
ऐसे में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की कोरोना जांच (Corona Test Mandatory) करवाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले हर यात्री का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने जा रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को एंट्री के दौरान कोरोना जांच करानी होगी.