नासिक.महाराष्ट्र में कोविड के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. सरकार के 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के बाद मंत्री और विधायक कोविड पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं.
महाराष्ट्र सरकार के 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना संक्रमित - Maharashtra 10 minister 20 MLA corona infected
मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी जारी है. अब महाराष्ट्र सरकार के 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना की चपेट में आ गए हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए हैं.
20 MLAs corona infected
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की शीतकालीन सत्र के दौरान वहां तैनात 35 पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए मुंबई में पहले ही धारा-144 लागू कर दी गई है. धारा-144 लगने के कारण 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जमा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Last Updated : Jan 1, 2022, 6:32 PM IST