दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईआईटी वैज्ञानिकों के गणित अनुसार कोरोना की दूसरी लहर चरम की ओर - कोरोना वायरस की दूसरी लहर

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने चरमोत्कर्ष पर है. पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना के नए दैनिक मामले चार लाख के नीचे ही आ रहे हैं. साथ ही कुल एक्टिव मामलों की संख्या 37 लाख के आसपास बनी हुई है.

कोरोना की दूसरी लहर चरम पर
कोरोना की दूसरी लहर चरम पर

By

Published : May 13, 2021, 2:40 PM IST

Updated : May 13, 2021, 3:22 PM IST

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने पीक पर पहुंच चुकी है. गुरुवार को देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 37,10,525 पहुंच गई है. यह आंकड़ा इस बात को दर्शाता है कि कोरोना की दूसरी लहर अपने चरमोत्कर्ष पर है.

आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों के गणितीय मॉड्यूल चरितार्थ होती दिख रही है दरअसल, आईआईटी कानपुर के तीन वैज्ञानिकों ने मिलकर एक गणितीय मॉड्यूल विकसित किया था, जिसके अनुसार उन्होंने अनुमान लगाया था कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर 11-15 मई के बीच चरम पर होगी और इस दौरान कुल सक्रिय मामले 33-35 लाख रहेंगे.

कोरोना की दूसरी लहर चरम की ओर

साथ ही उन्होंने मई के अंत तक आंकड़ों में तेजी से गिरावट की संभावना भी जताई थी. इससे एक बात तो तय है कि उनका गणितीय मॉड्यूल काफी हद तक सही साबित हो रहा है. इसलिए इस माह के अंत तक हम सकारात्मक खबर की उम्मीद कर सकते हैं.

आईआईटी कानपुर के तीन प्रोफेसर- राजेश रंजन, आर्यन शर्मा और महेंद्र के. वर्मा ने एसआईआर मॉडल का उपयोग करते हुए 27 फरवरी से 17 अप्रैल 2021 के बीच घटना के आंकड़ों का अध्ययन किया था. इस दौरान उन्होंने पाया कि भारत में स्थिति बहुत गंभीर है.

अब हम 11 से 13 मई तक के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालते हैं:

11 मई : कोरोना के 3,29,942 नए मामले सामने आए और 3,876 नई मौतें हुईं.

सक्रिय मामलों की कुल संख्या : 37,15,221

12 मई : 24 घंटे में कोरोना के 3,48,421 नए मामले दर्ज किए गए और 4205 लोगों की मौत हुई.

सक्रिय मामलों की कुल संख्या : 37,04,099

13 मई : 24 घंटे में कोरोना के 3,62,727 नए मामले सामने आए और 4,120 नई मौतों हुईं.

कुल सक्रिय मामले : 37,10,525

अगर हम पिछले तीन दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में सक्रिय मामले 37 लाख से ऊपर बने हुए हैं.

Last Updated : May 13, 2021, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details