मुंबई :मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाले 40 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट फर्जी पाई गई है. इसके बाद यात्रियों को दुबई जाने से रोक दिया गया.
यह घटना 12 नवंबर की है. भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों को दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना पड़ता है. पहला प्रस्थान के 48 घंटों के भीतर और दूसरा, एक रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट, जिसे प्रस्थान के छह घंटे के भीतर करने की आवश्यकता होती है. नियमित आरटी-पीसीआर परीक्षण की लागत 1,000 रुपये से कम है, वहीं, रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट, जो 13 मिनट में किया जा सकता है, की लागत 4,500 रुपये है.