दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुबई जाने वाले 40 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट फर्जी, मुंबई एयरपोर्ट पर रोका - कोरोना रिपोर्ट फर्जी

दुबई जाने वाले 40 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट फर्जी पाई गई है. इसके बाद यात्रियों को दुबई जाने से रोक दिया गया.

fake corona report etv bharat
फर्जी कोरोना रिपोर्ट

By

Published : Nov 27, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 5:54 PM IST

मुंबई :मुंबई एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाले 40 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट फर्जी पाई गई है. इसके बाद यात्रियों को दुबई जाने से रोक दिया गया.

यह घटना 12 नवंबर की है. भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों को दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना पड़ता है. पहला प्रस्थान के 48 घंटों के भीतर और दूसरा, एक रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट, जिसे प्रस्थान के छह घंटे के भीतर करने की आवश्यकता होती है. नियमित आरटी-पीसीआर परीक्षण की लागत 1,000 रुपये से कम है, वहीं, रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट, जो 13 मिनट में किया जा सकता है, की लागत 4,500 रुपये है.

पढ़ें :-covid-19 : महाराष्ट्र सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए, यात्रियों को क्यूआर कोड (QR code) के साथ परीक्षण रिपोर्ट जमा करनी होती है जो स्कैन करने के लिए स्पष्ट होती हैं. जब इन यात्रियों की रैपिड आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के क्यूआर कोड को स्कैन किया गया, तो इससे ऐसी जानकारी का पता चला जो संबंधित यात्री से मेल नहीं खाती थी.

Last Updated : Nov 27, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details