देहरादून: हरिद्वार में मंगलवार को शुरू किए गए 150 बेड के बेस अस्पताल में बाबा रामदेव की कोरोनिल दवाई का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है. जबकि बीते साल कोरोनिल को लेकर खुद केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर चुकी है. इसके बाद भी यहां पर इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.
कोविड-19 के शुरुआती दौर में जब इस पर ज्यादा शोध नहीं हुआ था तो उस वक्त कई दवाइयों को लेकर मार्केट में दावा किया गया था. कोरोनिल इन्हीं दवाओं में से एक थी. तब कोरोनिल आयुर्वेदिक दवाई को कोविड-19 की दवाई बता कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके बाद बाजार में अचानक इस कोरोनिल दवाई को लेकर होड़ लगने लगी थी. ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड में कोरोनिल दवा से जुड़ा मामला सामने आया है.
पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग कर, यह व्यक्ति दे रहा लोगों को 'सांस'