गुजरात: राजकोट का एक 30 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित था. संक्रमण के कारण उसके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया. युवक के फेफड़े के प्रत्यारोपण करने के लिए उसे राजकोट से चेन्नई ले जाया गया. इस दौरान एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जिसके बाद उसे अस्पताल से राजकोट हवाई अड्डे पर ले जाया गया.
दरअसल, युवक के फेफड़े में संक्रमण के हो गया था, जिसके चलते उन्हें उच्च इलाज के लिए चेन्नई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. मरीज को लेने के लिए एक एयर एम्बुलेंस आई. इसके साथ ही विद्यानगर अस्पताल से राजकोट हवाई अड्डे तक उसे पहुंचाने के लिए पुलिस की मदद से एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इस ग्रीन कॉरिडोर की मदद से एम्बुलेंस ने केवल चार मिनट में ही विद्यानगर मेन रोड से हवाई अड्डे की दूरी को कवर कर लिया.