दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से देश में 315 मौतें, ओमीक्रोन के 578 मामले - omicron havoc in india

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है. ओमीक्रोन संक्रमण के मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं. दिल्ली में सर्वाधिक 142 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 63 केस एक दिन में दर्ज किये गए हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Dec 27, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 11:57 AM IST

नई दिल्ली :भारत में ओमीक्रोन स्वरूप (Omicron variant in India) के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को ताजा आंकड़ों में बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं.

ओमीक्रोन के संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं. दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं.

ओमीक्रोन संक्रमण के मामले

दिल्ली में कोविड-19 के साथ नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में ओमीक्रोन के 63 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां ओमीक्रोन के कुल मामलों की संख्या 142 हो गई है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या भी 290 पहुंच गई है.

बता दें कि बढ़ते कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. नाइट कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा.

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,531 मामले पाए जाने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,93,333 हो गई है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 75,841 हो गई है. इस दौरान 315 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,997 हो गई है.

पिछले 60 दिनों से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले (daily cases of corona infection) लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं.

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,841 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 925 की कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 27, 2021, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details