नई दिल्ली:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नये मामले आए हैं. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 893 लोगों ने दम तोड़ा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में 18,84,937 सक्रिय मामले हैं. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.50 प्रतिशत है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,34,281 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,10,92,522 हो गई. संक्रमण से अब तक 4,94,091 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक दिन में 3,52,784 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिसके बाद संक्रमण से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,13,494 हो गई है.