दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

COVID-19: पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से अधिक नए मामले, हुई 627 मौतें - कोरोना का पॉजिटिविटी रेट

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के ढाई लाख से अधिक नये मामले हैं. इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 85 हजार 914 नए केस सामने आए थे और 665 लोगों की मौतें हुई थी.

Coronavirus Cases 28 January 2022
देश में कोरोना की रफ्तार

By

Published : Jan 28, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Jan 28, 2022, 11:04 AM IST

नई दिल्ली:भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,51,209 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,06,22,709 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 627 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,92,327 हो गई. देश में अभी 21,05,611 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.18 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 96,861 कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.60 प्रतिशत है.

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 15.88 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 17.47 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,80,24,771 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 164.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Covid Situation : मांडविया कोविड की मौजूदा स्थिति पर करेंगे समीक्षा बैठक

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. 26 जनवरी को ये मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 28, 2022, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details