नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 27,553 नए मामले (Covid-19 new cases) आए हैं. वहीं, एक दिन में और 284 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन (new form of corona virus omicron) के मामलों की संख्या 1500 को पार कर चुकी है.
अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर 1,525 हो चुकी है और यह 23 राज्यों में फैला (omicron cases in 23 states) हुआ है. 460 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, इसके बाद दिल्ली में 351 मामले हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से 9,249 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जिसके बाद स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,42,84,561 हो गई है. भारत का रिकवरी रेट फिलहाल 98.27 फीसदी है. जबकि 1,22,801 लोग अब भी उपचाराधीन हैं,