नई दिल्ली :देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की आप सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. आप सरकार ने दिल्ली में 5 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है. बता दें, कुछ राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
हाल के दिनों में केरल और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी दिख रही है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. हाल यह है कि बीते एक हफ्ते के दौरान देशभर में आए कोरोना के 86 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों से हैं.
'नेगेटिव रिपोर्ट पर ही मिलेगी एंट्री'
इन राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन की भी पुष्टि हुई है. चूंकि दिल्ली में हर दिन देशभर से लोग आते हैं, इसलिए दिल्ली सरकार अब अलर्ट हो गई है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि इन 5 राज्यों से दिल्ली आने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाने पर ही उन्हें दिल्ली में एंट्री मिल सकेगी. अगर रिपोर्ट नहीं हुई, तो उनका टेस्ट किया जाएगा.