दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के चामराजनगर में कोरोना मरम्मा मंदिर की स्थापना - Madhuvanahalli in Kollegala taluk

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसका एक ताजा उदाहरण कर्नाटक के चामराजनगर जिले में देखने को मिला. यहां के एक गांव में कोरोना मरम्मा मंदिर स्थापित किया गया है और वहां मूर्ति रखी गई.

Corona Maramma Devi
कोरोना मरम्मा देवी

By

Published : May 22, 2021, 12:32 AM IST

चामराजनगर :कर्नाटक केचामराजनगर जिले के मधुवनहल्ली गांव में कोरोना मरम्मा का मंदिर स्थापित किया गया है और वहां मूर्ति रखी गई. यह मूर्ति गांव की यशोधाम्मा नामक महिला ने स्थापित कराई है.

महिला का कहना है कि तीन दिन पहले माता चामुंडेश्वरी उसके सपने में आई थीं और उन्होंने उससे कोरोना मरम्मा की मूर्ति स्थापित करने को कहा, जिससे कि कोरोना महामारी का दूनिया से खात्मा होगा और शांति आएगी.

पढ़ें-तमिलनाडु : कोयम्बटूर में बनाया गया कोरोना देवी का मंदिर, 48 दिनों तक हुई विशेष प्रार्थना

महिला ने दावा किया, 'मुझे कोरोना मरम्मा पर पूरा विश्वास है कि वह हम सबके लिए अच्छा करेंगी. मैं दिन में दो बार मंत्र का जाप कर के मरम्मा की पूजा करती हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details