नई दिल्ली :देश में कोरोना के मामले एक बार फिर घटने लगे हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19 हजार 740 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 248 लोगों की मौत हो गई. कल देश में 21 हजार 257 मामले दर्ज हुए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 23 हजार 70 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 36 हजार 643 हो गए हैं. इसके साथ ही देश में अबतक तीन करोड़ 32 लाख 48 हजार 871 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
वहीं देश में अबतक कोरोना से चार लाख 50 हजार 375 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 79 लाख 12 हजार 202 डोज दी गईं. जिसके बाद कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज लेने वालों की संख्या बढ़कर अब 94 करोड़ हो गई है.
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश में 35 विद्यार्थी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
दूसरी तरफ केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना केस के 10 हजार 944 नए मामले सामने आए है. वहीं, 120 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या 26 हजार 72 हो गई है.