नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 18,833 नए मामले (new cases) सामने आए हैं. वहीं, 24,770 ठीक होने की खबर है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 71 हजार 881 मामले आ चुके हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के अनुसार, कोविड-19 के 2,46,687 सक्रिय मामले है, जो 203 दिनों में सबसे कम है. वहीं, अब तक 4,49,538 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है.