दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona updates: देश में कोरोना के 12830 नए केस, पिछले 24 घंटे में 446 मौतें - देश में कोरोना का कहर

जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले सामने आए और 446 मौतें हुईं हैं. जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,427 मामले और 62 मौतें शामिल हैं.

देश में कोरोना का कहर
देश में कोरोना का कहर

By

Published : Oct 31, 2021, 9:40 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर अब थमने लगा है. हर दिन कोरोना के ताजे मामले कम होते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को ताजे आंकड़े जारी किए हैं. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले सामने आए और 446 मौतें हुईं हैं. जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,427 मामले और 62 मौतें शामिल हैं.

कुल मामले :3,42,73,300

सक्रिय मामले : 1,59,272

ठीक हुए लोग : 3,36,55,842

कुल मौतें : 4,58, 186

कुल टीकाकरण : 1,06,14,40,335

केरल में हालत गंभीर

केरल में कल आए कोरोना वायरस के 7,427 मामले और 62 मौतें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details