दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 145 नये केस, 289 मौतें दर्ज

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,145 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,33,194 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 रह गयी है.

Corona Update
Corona Update देश में पिछले 24 घंटे में 7 हजार 145 नये केस दर्ज

By

Published : Dec 18, 2021, 10:57 AM IST

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,145 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,33,194 हो गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 84,565 रह गयी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry ) के शनिवार सुबह आठ बजे तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 289 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गयी है. संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 51 दिनों से 15,000 से कम बने हुए हैं.

मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में 1,850 मामलों की कमी दर्ज की गयी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details