नई दिल्ली :भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,091 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों को मिलाकर अब देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,01,670 हो गई है. वहीं, नए मामलों में से केवल केरल से ही 7,540 नए मामले शामिल हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक दर्ज किए गए कुल मामले 3,44,01,670 हो गए हैं, जिसमें सक्रिय मामले 1,38,556 है, जो 266 दिनों में सबसे कम है. सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 340 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.
पढ़ें :Corona Update: भारत में 24 घंटे में 11,466 नए मामले, 460 मौतें
इसके अलावा, पिछले 24 घंटों के दौरान 13,878 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,00,925 हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी दर वर्तमान में 98.25 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.