नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में 66,85,415 लोगों को वैक्सीन की खुराकें लगाई जा चुकी है. इसके साथ ही, आज सुबह सात बजे तक आए आकंड़ों के मुताबिक, भारत में टीकाकरण अभियान ने 94 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर को पार कर लिया है.
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 19,740 नए मामले सामने आए हैं, जो सात महीनों में सबसे कम है, वहीं, देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 248 है. इसके साथ ही देश में अबतक मृतकों की संख्या 4,50,375 हो गई है.
देश में वर्तमान में 2,30,971 सक्रिय मामले है, जो 208 दिनों में सबसे कम है और देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.68 प्रतिशत है.
मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 23,624 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसके बाद महामारी की शुरुआत के बाद से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,32,71,915 हो गई है. नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 97.99 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 12,83,212 नमूनों के परीक्षण किए गए हैं. अब तक, भारत ने 58.25 करोड़ नमूनों की जांच करा चुकी है.