नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,579 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा 543 दिनों में सबसे कम बतायी जा रही है. वहीं, केवल केरल में ही कुल संख्या में से 3698 नए मामले दर्ज किये गए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण की कुल संख्या अब 3,45,26,480 हो गई हैं. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 1,13,584 हो गई हैं जो 536 दिनों में सबसे कम दर्ज किया गया है. यह आंकड़ा कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम है.
वहीं, पिछले 24 घंटों में 12,202 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. दूसरी तरफ, संक्रमण से एक दिन में 236 लोगों के दम तोड़ने के बाद मौतों की कुल संख्या 4,66,147 हो गई हैं.