नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 10,229 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 3,44,47,536 हो गई है. यह जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,34,096 है, जो 523 दिनों (17 महीने) में सबसे कम है. सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.39 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
उन्होंने बताया कि लगातार 141 दिनों से नए मामलों में दैनिक वृद्धि 50,000 से नीचे दर्ज की जा रही है. इस बीच, इसी अवधि में 125 मौतों के साथ, मरने वालों की संख्या 4,63,655 तक पहुंच गई है.
पढ़ें :Corona Update: देश में 24 घंटों में 11,271 नए मामले, 285 मौतें
साथ ही, कुल 11,926 लोग संक्रमण से ठीक होकर घर लौट गए हैं, जिन्हें मिलाकर अब स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,38,49,785 हो गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है.
जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 0.99 प्रतिशत है, जो पिछले 52 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. दैनिक सकारात्मकता दर 1.12 प्रतिशत बताई गई. यह पिछले 42 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे और लगातार 77 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे बना हुआ है.
पिछले 24 घंटों में कुल 9,15,198 नमूनों का टेस्ट कराया गया है, जिसके बाद अब तक देश में 62,46,66,542 नमूनों के टेस्ट कराए जा चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,12,34,30,478 लोगों को वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं.
(एएनआई)