नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप अभी भी बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 850 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 555 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार 308 है. केरल में कल कोरोना के 6,674 मामले सामने आए हैं.
अबतक 4 लाख 63 हजार 245 की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज तीन करोड़ 44 लाख 26 हजार 36 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 36 हजार 308 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 63 हजार 245 हो गई है.