दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona update: 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 850 नए केस, 555 की मौत - देश में कोरोना

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 850 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 555 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार 308 है.

देश में कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस

By

Published : Nov 13, 2021, 10:17 AM IST

नई दिल्ली:देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप अभी भी बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 850 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 555 लोगों की मौत हो गई. देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार 308 है. केरल में कल कोरोना के 6,674 मामले सामने आए हैं.

अबतक 4 लाख 63 हजार 245 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज तीन करोड़ 44 लाख 26 हजार 36 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 36 हजार 308 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 63 हजार 245 हो गई है.

देश में 3,38,00,925 लोग ठीक हुए

देश में लगातार 36 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 139 दिनों से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का करीब 0.40 फीसदी है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 26 हजार 483 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर करीब 1.30 फीसदी है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 111 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 58 लाख 42 हजार 530 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 111 करोड़ 40 लाख 48 हजार 134 डोज दी जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details