नई दिल्ली :देश में 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 10,423 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण से दम तोड़ने वालों की संख्या 443 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 1,53,776 लाख हो गई है. जो कि 250 दिनों में सबसे कम हैं. पिछले 24 घंटों में देशभर में संक्रमण से 15,021 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,36,83,581 हो गई है.