नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना से संक्रमितव्यक्ति कीहोम आइसोलेट के दौरान मौत होने से जिले में हड़कंप मच गया. परिजनों ने वीडियो बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल भी किया. आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने से संक्रमित की मौत हो गई है. इसके बाद स्वजन ने जब अंतिम संस्कार के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया, तो विभाग ने अंतिम संस्कार में जगह नहीं होने की बात कहकर 24 घंटे बाद का समय दे दिया. नाराज परिजनों ने संक्रमित के शव का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया, इसके बाद प्रशासन को इसकी जानकारी हुई.
24 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
सेक्टर 76 की एक सोसाइटी में 77 वर्षीय बुजुर्ग परिवार के साथ रहते हैं. बृहस्पतिवार को कोरोना संबंधित लक्षण दिखने पर उनके साथ उनकी पत्नी, बेटे, पुत्रवधू और दोनों पोतों ने सेक्टर 27 के एक निजी अस्पताल में अपनी जांच कराई. जांच रिपोर्ट में सभी 6 लोग संक्रमित मिले. अस्पताल के डॉक्टर ने एक्स-रे और रक्त जांच के बाद उन्हें परिवार के अन्य लोगों को होम आइसोलेट कर दिया.