हरिद्वार:एक मां जिसकी उम्र 80 साल है वो अब इस दुनिया में नहीं है. उनके दोनों बच्चे बड़ी कंपनियों में काम कर रहे हैं. पति एयरफोर्स से रिटायर थे. सब कुछ होते हुए भी 80 साल की रामदुलारी के पास कोई अपना नहीं था. शुक्रवार शाम हरिद्वार के कनखल थाना स्थित भागीरथी विहार कॉलोनी में रहने वाली इन्हीं राजदुलारी देवी का शव संदिग्ध परिस्थिति में उनके घर पर मिला.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजदुलारी देवी की मौत की जानकारी पड़ोस में रहने वाले युवक के जरिए मिली. राजदुलारी घर पर अकेली रहती थी. उनका एक बेटा हॉलैंड और दूसरा बेटा दिल्ली में रहता है. बुजुर्ग महिला को रोज खाना देने के लिए अमित नामक एक लड़का घर में आता था. बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थी और उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था.
शुक्रवार शाम जब अमित खाना लेकर वृद्धा के घर पहुंचा तो उसे दरवाजा खुला हुआ मिला. एक कमरे में बुजुर्ग महिला का शव पड़ा था तो दूसरे कमरे में सामान बिखरा हुआ था.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाया और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस जांच में यह बात निकल कर आई है कि महिला के घर के ताले टूटे हुए थे, अलमारियां खुली हुई थीं और महिला को चुन्नी से बांधा गया था.