हैदराबाद :भारत में कोरोना के 42,766 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,95,716 हुई. 1,206 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,07,145 हो गई है. 45,254 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,99,33,538 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,55,033 है.
कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 42,766 नए मामले, 1,206 मौतें - कोरोना के मामलों में कमी
भारत में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू लगने के कारण ही कोरोना के मामलों में कमी (decrease in corona cases) आई है. देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination) तेजी से चलाया जा रहा है.
कोरोना अपडेट
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,55,225 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,90,41,970 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं देशभर में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. त्रिपुरा में भी इसकी पुष्टि हो चुकी है. पूर्वोत्तर भारत के इस राज्य में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 90 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.