दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटों में 45 हजार से ज्यादा नए मामले - कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार

भारत में कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी (decrease in corona cases) आई है. देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination) तेजी से चलाया जा रहा है. जुलाई में एक बार फिर कोरोना के मामले धीरे-धीरे ही सही पर रफ्तार पकड़ रहे हैं.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jul 8, 2021, 10:19 AM IST

Updated : Jul 8, 2021, 10:24 AM IST

नई दिल्ली :दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है यह कि संक्रमण (Infection) की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है, लेकिन जुलाई में एक बार फिर कोरोना के मामले धीरे-धीरे ही सही पर रफ्तार पकड़ रहे हैं.

कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राजधानी दिल्ली समेत, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल और गुजरात में कोरोना के गंभीर स्वरूपों का पता चला है, जो कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा सकते हैं.

भारत में कोरोना के 45,892 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,09,557 हुई. 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,05,028 हो गई है. 44,291 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,98,43,825 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,60,704 है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,81,671 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 36,48,47,549 हुआ.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, सात जुलाई 2021 तक देश में कोरोना के लिए कुल 42,52,25,897 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं. कल 18,93,800 सैंपल्स टेस्ट किए गए.

पढ़ें-केंद्रीय गृह सचिव ने पूर्वोत्तर के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 स्थिति का लिया जायजा

वहीं, बीते दिन (बुधवार) देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. भारत में पिछले 24 घंटों में 43,733 नए कोरोना के मामले सामने आए. रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 प्रतिशत हो गया. मंगलवार को देश में कोरोना के 34,703 नए मामले सामने आए थे, जो कि बीते 111 दिनों में सबसे कम थे.

Last Updated : Jul 8, 2021, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details