नई दिल्ली :दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है यह कि संक्रमण (Infection) की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है, लेकिन जुलाई में एक बार फिर कोरोना के मामले धीरे-धीरे ही सही पर रफ्तार पकड़ रहे हैं.
कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राजधानी दिल्ली समेत, पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल और गुजरात में कोरोना के गंभीर स्वरूपों का पता चला है, जो कोरोना के संक्रमण की रफ्तार को बढ़ा सकते हैं.
भारत में कोरोना के 45,892 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,09,557 हुई. 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,05,028 हो गई है. 44,291 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,98,43,825 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,60,704 है.