नई दिल्ली :दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) कहर बनकर टूटी, लेकिन अब अच्छी खबर है यह कि संक्रमण (Infection) की इस दूसरी लहर का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. इसके साथ ही नए मामलों में भारी कमी आई है.
कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी देशभर में ढलान पर है. रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Covid 19 Cases) में भी लगातार तेजी से मामले कम हो रहे हैं. एक्टिव मरीजों की कुल संख्या एक हजार से कम हो गई है.
भारत में कोविड-19 के 39,796 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,85,229 हुई. 723 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,728 हो गई है. 42,352 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,97,00,430 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,82,071 है.