हैदराबाद :महाराष्ट्र विधानसभा में तैनात पुलिस कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों सहित 35 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानभवन से मिली जानकारी के अनुसार, शीतकालीन सत्र के दौरान पिछले 2 दिनों में 2,300 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया. जांच के बाद 35 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. बता दें कि मुंबई विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर तक चलेगा.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से मुंबई में कोरोना के मामलों अचानक तेजी दर्ज की जा रही है. मुंबई में रविवार को कोविड के नए 922 केस की पुष्टि हुई थी. यह आंकड़ा 4 जून के बाद से सबसे अधिक दैनिक बढ़ोतरी है. शनिवार को कोरोना के 757 मामले सामने आए थे. इस हिसाब से मुंबई में कोरोना के केस में 21 फीसदी का इजाफा हुआ है. बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि ओमीक्रोन के मामलों का पता लगाने के लिए टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है, इस कारण कोरोना के केस भी बढे हैं.