हैदराबाद :तेलंगाना में शौक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह फैसला तेलंगाना सरकार ने लिया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. बता दें कि इसके पहले सरकार ने मकर संक्राति के लिए 8 जनवरी से 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था. वहीं प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में यहां प्रगति भवन (राव के सरकारी आवास सह कैंप कार्यालय) में सोमवार को होगी. कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.
आईआईटी हैदराबाद में कोरोना के 120 मामले सामने आए
13 जनवरी को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद (आईआईटीएच) में पिछले एक सप्ताह के दौरान 120 से अधिक छात्रों और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस बीच, पिछले कुछ दिनों के दौरान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय में 130 कोविड मामले सामने आए. हैदराबाद पुलिस आयुक्त के कार्यालय में भी 40 से अधिक मामलों का पता चला.