मंबई:महाराष्ट्र में कोरोना (Corona In Maharashtra) के संक्रमण को लेकर शुक्रवार को एक चिंताजनक जानकारी नासिक जिले से सामने आई. जिले में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) 30 मरीज मिले हैं. जिला कलेक्टर सूरज मंधारे ने बताया कि 1 मरीज नासिक शहर का है और बाकी सिन्नार, येओला, नंदगांव और कलवन तालुका के हैं.
बताया कि नासिक में कोरोना प्रतिबंध में ढील देने के फैसले को एक सप्ताह हो गया है. इसके तुरंत बाद डेल्टा संकट को लेकर जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंध फिर से लागू होने की संभावना बढ़ गई है.