दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona In India: कोरोना का कहर जारी, आज भी दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा केस - स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

आज जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक भारत में कोविड-19 के 6,155 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई है.

Etv Bharat More than 6 thousand Corona cases registered
Etv Bharat आज भी दर्ज हुए 6 हजार से ज्यादा केस

By

Published : Apr 8, 2023, 12:05 PM IST

नई दिल्ली:भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,155 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 31,194 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,51,259 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,954 हो गई है. इनमें केरल द्वारा संक्रमण से मौत के मामलों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में जोड़े गए दो मामले भी शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,89,111 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

पढ़ें:Covid19 Review Meeting: केंद्र ने राज्यों से कहा-हॉटस्पॉट की पहचान करें, टेस्टिंग-टीकाकरण में तेजी लाएं

बता दें, शुक्रवार को भी देश में कोरोना के मामलों ने चिंता जाहिर की थी. आंकड़ों के मुताबिक 203 दिन बाद कोरोना के 6,050 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग कोरोना की समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में फैसला लिया गया कि डरने की जरुरत नहीं है, बस सावधानी बरतनी है. वहीं, मंडाविया ने बैठक में कहा कि तत्काल प्रभाव से संवेदनशील हॉटस्पॉट की पहचान करें. टेस्टिंग और टीकाकरण अभियान को बढ़ाएं. सभी अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करें. वहीं, इस बैठक में केरल, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री शामिल नहीं हुए.

आज जो जानकारी मिली है कि कोरोना काल के बाद भारत में विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला बढ़ गया है. पिछले साल 2022 में करूब 61.9 लाख पर्यटक देश में आए थे.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details