दिल्ली

delhi

भारत में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या घटी

By

Published : Sep 3, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 12:36 PM IST

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,219 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,49,726 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 56,745 रह गई है।

Coronavirus Update
Coronavirus Update

नयी दिल्ली: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,219 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,49,726 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 56,745 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 8 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 33 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,965 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है.

इसके बाद कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.68 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 1.98 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,38,65,016 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 213.01 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे.

पढ़ें:बॉम्बे HC ने महिला की मौत पर बिल गेट्स से किया जवाब-तलब, 1000 करोड़ का मांगा गया मुआवजा

पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 25 और मरीजों की जान गई है, उनमें से छह लोगों की मौत महाराष्ट्र में, तीन की केरल और दो-दो मरीजों की मौत दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 3, 2022, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details