दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,858 नए केस, 18 की मौत - दिल्ली कोविड के केस आज

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 4,858 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,45,39,046 हो गई है. इसके अलावा कोविड-19 (Covid-19) से 18 लोगों की मौत भी हुई है.

corona cases 19 september 2022
कोरोना वायरस

By

Published : Sep 19, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 12:33 PM IST

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 4,858 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,39,046 हो गई. वहीं दूसरी ओर उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 48,027 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 18 और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,355 पर पहुंच गई है. इन 18 मामलों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

पढ़ें:दुनिया के 34.50 करोड़ लोगों पर मंडरा रहा भुखमरी का खतरा: संयुक्त राष्ट्र

आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 48,027 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 19, 2022, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details