दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona In India : भारत में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 4,47,18,781 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,994 नए केस दर्ज किये गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 12:06 PM IST

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,18,781 पर पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण से नौ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में दो-दो मरीजों की, जबकि गुजरात में एक मरीज की मौत हुई. इसके अलावा, केरल द्वारा कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में दो और मामले जोड़े गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

बता दें कि शुक्रवार को देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,867 दर्ज की गई थी. संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में तीन नाम और जोड़े हैं. अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.61 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.91 प्रतिशत थी. देश में अभी 15,208 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत था. आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 प्रतिशत थी. शुक्रवार तक कुल 4,41,69,711 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details