दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Corona Update: कोरोना के 18 हजार से अधिक नए केस, 39 मरीजों की मौत - भारत कोरोना न्यूज़

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार 819 नए केस दर्ज किए, जो बुधवार की तुलना में 29.7 प्रतिशत अधिक हैं. देश में अब तक कुल 4 करोड़ 34 लाख 52 हजार 164 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.

Corona Update
देश में कोरोना

By

Published : Jun 30, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 10:43 AM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में गुरुवार को 18 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए केस मिले हैं.

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं उसमें केरल (4,459 नए केस) पहले नंबर पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (3,957), कर्नाटक (1,945), तमिलनाडु (1,827) और पश्चिम बंगाल (1,424) का नंबर आता है. कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.34 फीसदी है. नए केसों में से 23.69 फीसदी सिर्फ केरल से सामने आए हैं.

कोविड की वजह से बीते 24 घंटे में 39 और लोगों की जान गई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,25,116) लोगों की मौत हो चुकी है. भारत का रिकवरी रेट अब 98.55 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 13 हजार 827 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 28 लाख 22 हजार 493 हो गई है.

देश में कोरोना के 1.04 लाख एक्टिव केस
देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 04 हजार 555 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस में 4 हजार 953 की वृद्धि हुई है. उधर, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की कुल 14 लाख 17 हजार 217 खुराकें दी गईं हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कुल 4,52,430 सैंपल की जांच की गई है.

Last Updated : Jun 30, 2022, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details