नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,375 नए मामले आये. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,45,94,487 पर पहुंच गयी है. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 37,444 रह गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,28,673 हो गयी है. इसमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए मौत के 11 मामले भी शामिल हैं.
पढ़ें: छोटे बच्चों के लिए 80 फीसदी तक प्रभावकारी है कोरोना वैक्सीन : फाइजर
आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है. जबकि स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गयी है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 849 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गयी. जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.35 फीसदी दर्ज की गई. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,40,28,370 हो गई है.