दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,615 नए मामले - भारत में कोविड

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,615 नए मामले सामने आये. इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,79,088 हो गई.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,615 नए मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,615 नए मामले

By

Published : Sep 28, 2022, 12:37 PM IST

नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,615 नए मामले सामने आये. इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,45,79,088 हो गई. जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,979 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 22 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,584 पर पहुंच गई है.

पढ़ें: छोटे बच्चों के लिए 80 फीसदी तक प्रभावकारी है कोरोना वैक्सीन : फाइजर

इन 22 मामलों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40,979 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,378 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.72 प्रतिशत है.

पढ़ें: ब्लड क्लॉटिंग का रिस्क, अमेरिका ने जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन के उपयोग को किया सीमित

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details