लखनऊ :उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भैसा कुंड और गुलाला घाट की हालत लगातार भयावह होती जा रही है. राजधानी में नगर निगम और जिला प्रशासन भले ही बड़ी संख्या में प्लेटफार्म बनाए जाने की बात कर रहा है, लेकिन यहां लोगों को चिता जलाने की जगह नहीं मिल रही है. गुरुवार को जब शव के अंतिम संस्कार के लिए घाट पहुंचे एक परिवार को जगह नहीं मिली, तो उसने घाट पर लगे लोगों के बैठने लिए बने टीन शेड के नीचे ही चिता जला दी. जिससे चिता के साथ पूरा टीन शेड भी जलकर खाक हो गया.
लखनऊ में कोरोना का तांडव
राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन के तमाम दावों से उलट राजधानी लखनऊ में जमीनी हकीकत काफी जुदा है. श्मशान घाटों पर लोगों को चिता जलाने के लिए लकड़ियां नहीं मिल पा रहीं और घाटों पर परिजनों का अंतिम संस्कार कराने आने वाले व्यक्तियों को घंटों इंतजार करना पड़ा रहा है.