दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्कूलों में कोरोना का कहर, वेस्ट बंगाल में 29 और हिमाचल में 23 स्टूडेंट मिले पॉजिटिव

स्कूलों में छात्रों के बीच कोरोना लगातार फैल रहा है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में 29 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी 23 स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए. दोनों स्कूलों के प्रबंधन ने छात्रों को होम क्वारंटीन कर दिया है. इसके अलावा पंजाब में कई बच्चे कोविड संक्रमित हो गए.

Corona havoc in schools,
Corona havoc in schools,

By

Published : Dec 23, 2021, 11:08 AM IST

हैदराबाद/हिमाचल प्रदेश : पश्चिम बंगाल नदिया जिले के कल्याणी इलाके में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 29 स्टूडेंट कोविड पॉजिटिव पाए गए. स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी नाग ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए बच्चे 9वीं और 10वीं के स्टूडेंट हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीन चौधरी ने बताया कि सभी संक्रमित बच्चों को तुरंत प्रभाव से होम आइसोलेट (corona in bilaspur) कर दिया गया है.

जवाहर नवोदय विद्यालय कल्याणी की प्रिंसिपल ने बताया कि खांसी और जुकाम के लक्षण होने पर छात्रों का कोविड टेस्ट कराया गया. जांच के बाद 29 स्टूडेंट पॉजिटिव पाए गए. बच्चों को होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है. उनके पैरेंट्स को सूचित कर दिया गया है कि वे बच्चों को वापस घर ले जाएं.

गौरतलब है कि देश के अधिकतर राज्यों में स्कूल खुल गए हैं. स्कूलों को कोविड प्रोटोकोल का पालन कराने के निर्देश हैं, इसके बावजूद हाल के दिनों में छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने के कई मामले मिले हैं. दो दिन पहले उत्तराखंड के रुद्रपुर में भी नवाहर नवोदय विद्यालय की 14 वर्षीय छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. पंजाब के जालंधर में 25 स्कूलों के 52 छात्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

पढ़ें : घर में है कोरोना का मरीज तो बरतें ये जरूरी सावधान‍ियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details