भोपाल :मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर लगाए गए सभी प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा दिए गए (madhya pradesh coronavirus guidelines) हैं. मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल-मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन भी पूर्ण क्षमता से कराए जा सकेंगे. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरूरी होगा. मुख्यमंत्री ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.
ये सारी छूट मिलीं
- प्रदेश में पूरी क्षमता के साथ सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल ओपन
- MP में सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल-मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन को खुली छूट
- प्रदेश में सभी चल समारोह निकल सकेंगे
- विवाह और अंतिम संस्कार भी पूर्ण क्षमता के साथ होंगे
- सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योग सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि सभी 100 फीसदी क्षमता से संचालित होंगे
- सभी हॉस्टलों को भी पूर्ण क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया