कोंडागांव:छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में टोटल लॉकडाउन है. सीएम भूपेश बघेल ने दो दिन पहले ही बैठक लेकर शादी, समारोहों में सिर्फ 10 लोगों की उपस्थिति के निर्देश दिए हैं. लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधायक और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के रिश्तेदारों ने ये बात नहीं मानी. मरकाम के भतीजे की शादी में कोरोना गाइडलाइन्स का जमकर उल्लंघन हुआ. मैरिज पार्टी का एक वीडियो और निमंत्रण कार्ड का फोटो वायरल हुआ है. वीडियो में आप भीड़ को डीजे की धुन पर थिरकते देख सकते हैं. कार्ड पर मोहन मरकाम का नाम लिखा हुआ है. उनके नाम के बगल में चाचा लिखा हुआ है.
पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने लगाए मरकाम पर आरोप
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता लता उसेंडी ने कहा कि वीडियो और कार्ड में साफ दिख रहा है कि मोहन मरकाम के नाम के बगल में चाचा लिखा हुआ है. जितना हर नागरिक का दायित्व बनता है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, उतनी ही जिम्मेदारी विधायक की भी बनती है. लता उसेंडी ने कहा कि विधायक और पीसीसी चीफ ने नियमों का उल्लंघन किया है. कोंडागांव में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. मरकाम लगातार दो दिन कार्यक्रम में शामिल हुए. कई गाड़ियां बारात में गईं. इस तरह की हरकत लोगों की जान से खिलवाड़ है. कांग्रेस सरकार और पीसीसी चीफ को लोगों की जान की चिंता नहीं है. जिले में अव्यवस्था फैली हुई है. उन्होंने कहा कि दूल्हा वन विभाग कोंडागांव का कर्मचारी है. जिसकी शादी की रस्म 4 मई से शुरू होकर 6 मई तक चली है.