दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटों में 47,638 नए कोरोना केस, 670 लोगों की मौत -

corona virus
corona virus

By

Published : Nov 6, 2020, 10:13 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 8:50 PM IST

20:00 November 06

डॉ. हर्षव‌र्धन ने दिल्ली के रिकवरी रेट और मृत्युदर पर जताई चिंता

डॉ. हर्षव‌र्धन ने जताई चिंता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर और मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से अधिक रहने पर चिंता जताई है. बता दें कि देश में रिकवरी दर 92 फीसदी है, जबकि दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 86 फीसदी है.

19:53 November 06

उत्तराखंड में कोरोना को 473 नए मामले

उत्तराखंड में कोरोना

उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज कोरोना के 473 नए मामले, 404 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे कुल मामले 64,538 हो गए हैं, जिनमें 3,736 सक्रिय मामले, 59,227 रिकवरी और 1,056 मौतें शामिल हैं.

14:26 November 06

स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा

स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा

स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 

14:26 November 06

नए मामलों का आंकड़ा

नए मामलों का आंकड़ा

नए मामलों का आंकड़ा 

14:25 November 06

मौतों का आंकड़ा

मौतों का आंकड़ा

मौतों का आंकड़ा 

14:22 November 06

92.32% हुआ रिकवरी रेट

रिकवरी रेट

रिकवरी रेट 92.32% हो गया है. 

13:47 November 06

एक दिन में 12 लाख से अधिक टेस्टिंग

टेस्टिंग का अपडेट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार कल (05 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,54,29,095 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 12,20,711 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

06:00 November 06

भारत में कोरोना लाइव

देशभर में कोरोना के आंकड़े

नई दिल्ली : देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 84 लाख के पार पहुंच गई है. भारत में पिछले 24घंटों में 47,638नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या84,11,724 हो गई है. 

670 लोगों की मौत के बाद देशभर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,24,985हो गई है. 

एक्टिव केसों में 7,189 गिरावट आने के बाद कुल एक्टिव केस5,20,773 हुए. पिछले 24 घंटे में 54,157लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. इसके बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोगों की संख्या 77,65,966हो गई है.

Last Updated : Nov 6, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details