श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 24 मई की सुबह 7 बजे तक लगाया गया कोरोना कर्फ्यू 31 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को इस बात का ऐलान किया. इस दौरान ये कोरोना कर्फ्यू कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी पर सख्ती से लागू रहेगा.
जम्मू-कश्मीर के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक जिला कलेक्टरों को आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, लॉकडाउन में सीमित छुट दी गई है.
यह पांचवी बार है जब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू को बढ़ाया गया है.