दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोवा में 21 जून तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू को 21 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि कर्फ्यू को 21 जून सुबह सात बजे तक बढ़ाया गया है.

By

Published : Jun 13, 2021, 4:48 AM IST

Corona
Corona

पणजी :गोवा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू को 21 जून तक बढ़ाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने टि्वटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत और नगरपालिका क्षेत्रों में स्थित दुकानों को भी सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में दिया ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य' का मंत्र

50 लोगों के साथ शादी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. इसकी विस्तृत जानकारी जिलाधिकारियों की ओर से जारी की जाएगी. गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 472 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,048 हो गई जबकि 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 2914 हो गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details