दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले 24 घंटे में 46,951 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 212 मौतें - अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कुल संक्रमितों की संख्या

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 46,951 से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. देश में संक्रमितों की संख्या 1,16,46,081 हो गई है. वहीं 212 और लोगों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,59,967 हो गई है.

भारत में कोरोना वायरस
भारत में कोरोना वायरस

By

Published : Mar 22, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 1:07 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 46,951 मामले सामने आए. 21,180 लोग डिस्चार्ज हुए और 212 लोगों की मौत हुई.

मंत्रलय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,16,46,081 हैं, जबकि कुल 1,11,51,468 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 3,34,646 हैं, जबकि देशभर में अबतक 1,59,967 लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से बचाव के लिए जारी टीकाकरण के आंकड़े शेयर करते हुए सरकार ने कहा है कि अब तक 4,50,65,998 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ICMR के अनुसार भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 21 मार्च 2021 तक पूरे देश भर में कोरोना के 23,44,45,774 सैंपलों की जांच की गई है. कल पूरे देश में 8,80,655 सैंपलों की जांच की गई.

अंडमान-निकोबार में कोरोना

वहीं अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,039 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाए जाने के दौरान ये व्यक्ति संक्रमित पाया गया.

अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है, लिहाजा मृतकों की कुल संख्या अब भी 62 है. इस दौरान कोई रोगी संक्रमण से नहीं उबरा है और ठीक हो चुके लोगों की संख्या फिलहाल 4,969 है.

पढ़ें :कोरोना के बढ़ते मामले, महाराष्ट्र में 31 मार्च तक नए प्रतिबंध लागू

उन्होंने कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या आठ है. रविवार तक 12,374 स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 2,606 लोगों को भी टीके लगाए गए हैं.

Last Updated : Mar 22, 2021, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details