कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इन दिनों 2021 के विधानसभा चुनाव का ग्राफ और कोरोना वायरस के नए मामले नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं. कोरोना वायरस के मामलों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है, विशेषकर बंगाल की राजधानी कोलकाता और उत्तरी 24 परगना में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इस कारण यहां लोगों में दहशत का माहौल है.
कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बावजूद, हजारों लोग राजनीतिक दलों की रैलियों और जुलूसों में शामिल हो रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले पश्चिम बंगाल देश की एकलौता राज्य था, जहां कोरोना पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया गया था.
इस दौरान बंगाल में दैनिक कोरोना वायरस के मामले दस से भी कम हो गए थे, जबकि मरने वालों की संख्या शून्य थी.
हालांकि अब हालात बदल गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल कोरोना वायरस के कुल 5,000 नए मामले सामने आए हैं.
पिछले दो दिनों के दौरान कोरोना के नए मामलों की संख्या खतरनाक रूप से बढ़ी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोलकाता और उत्तरी 24 परगना में कोरोना वायरस के नए मामलों की पुष्टि की गई है.